डॉ. लक्ष्मण यादव को राजनीती में लाना चाहते अखिलेश यादव…

दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में बीते 14 सालों से हिंदी विभाग में एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को निकाल दिया गया है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को फॉलो करने वालों की लंबी लिस्ट है. ऐसे में कॉलेज के छात्र उनके समर्थन में उतर आए हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों मेंउनकी ओर मदद के हाथ बढ़ाए हैं.

फिलहाल नौकरी गंवा चुके असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब राजनीति में उतरने का मौका दिया है. हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए जब अखिलेश यादव से लक्ष्मण यादव को बर्खास्त किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों में डॉ. लक्ष्मण यादव को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने और राजनीति में कदम रखने की बात कह दी.

उनके लिए खुल गए रास्ते: अखिलेश
मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अब उनका रास्ता खुल गया है. वह जो चाहें सो करें और इस तरह का भेदभाव लोगों को हर जगह महसूस करना पड़ता है. कोई कितने भी बड़े पद पर रहे उसके कभी ना कभी अपमानित होना पड़ता है. उन्हें समाज में अपमानित होना पड़ रहा है. इसकी लड़ाई लड़ती रहनी पड़ेगी, यह एक लंबी लड़ाई है.’

लक्ष्मण यादव से जुड़ना चाहते हैं अखिलेश
अखिलेश यादव का इशारा साफ है कि वह खुले तौर पर चाहते हैं कि लोगों की बीच लोकप्रिय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उनकी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करें. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव आने वाले समय में सपा के साथ उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर जुड़ सकते हैं.

Related Articles

Back to top button