दर्जनों ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रदर्शन

बाराबंकी। प्रशासनिक लापरवाही के चलते महीनो पूर्व क्षतिग्रस्त हुई सड़क एवं पुल का अप्रोच सही न किये जाने पर बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आवगमन को सुचारु करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों,लोकनिर्माण विभाग के समस्त उत्तरादायी अधिकारियों को अवगत हुए कहा कि ग्राम न्यामतपुर सफदरगंज बदोसराय सड़क से बांसा मार्ग पर पड़ता है। जिसका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया गया था। जिस पर लगभग 6 किमी निर्माण में करोड़ों रूपये खर्च हुआ है। लेकिन उक्त मार्ग पर ग्राम औलिया लालपुर व ग्रामपंचायत न्यामतपुर के सीमा पर स्थित कल्याणी नदी पर 2007 में निर्मित पुल इस वर्ष बाराबंकी में आयी भारी बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया है। करीब एक महीना होने को है आवागमन बिलकुल बंद है।

आम लोगों के अतिरिक्त इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र विभिन्न विद्यालयों में जाते थे। जिनको आने जाने में कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके शिक्षा सत्र की अपूर्णीय क्षति हो रही है ।रोजमर्रा का व्यापार भी बाधित है ।इस मार्ग से सम्बद्ध 10 ग्रामों के हजारों लोगों की दिनचर्या इस सेतु के क्षतिग्रस्त हो जाने से बेहद कठिनाई पूर्ण है ।उक्त मार्ग को ग्रामीणों ने दुरस्त कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button