उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव हरदोई मार्ग पर नसिरापुर गांव के सामने चालक को अचानक झपकी आ जाने से तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जा टकरायी। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने करीब 12 घायलों को बस से बाहर निकल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
साहिल ट्रेवल्स की डबल डेकर स्लीपर बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर शुक्रवार सुबह बांगरमऊ जा रही थी। बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के हरदोई मार्ग अंडरपास टोल प्लाजा से नीचे उतर कर बांगरमऊ की ओर जा रही थी। तभी चालक को अचानक झपकी आ गयी।
इस दौरान तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर नसिरापुर गांव के सामने सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरायी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और 12 घायल यात्रियों को आनन-फानन बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
हादसे में घायल यात्री
1- गुड्डी निवासी आसीवन जनपद उन्नाव
2-अमन निवासी मियागंज आसीवन जनपद उन्नाव
3-कमलेश निवासी मियागंज आसीवन जनपद उन्नाव
4-सुमित कुमार निवासी कबुरई औरास जनपद उन्नाव
5-अवंतिका निवासी लोधौसी सफीपुर जनपद उन्नाव
6-सोनी निवासी संडीला जनपद हरदोई
7-विपिन कुमार निवासी कस्बा टोला बांगरमऊ जनपद उन्नाव
8-महेश कुमार निवासी आसीवन जनपद उन्नाव
9-रिशू निवासी आसीवन जनपद उन्नाव
10-शिवकांति निवासी कस्बा टोला बांगरमऊ जनपद उन्नाव
11-सलोनी निवासी कस्बा टोला बांगरमऊ जनपद उन्नाव
12- शिवकुमार कस्बा टोला बांगरमऊ जनपद उन्नाव