जैदपुर बाराबंकी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हरख ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेरा,तमरसेपुर,मानपुर, करौंदीखुर्द, करौंदीकला, मिर्जापुर, गेहन्दवर में आयोजित हुए। ग्राम पंचायत गेहन्दवर में सासंद उपेंद्र सिंह रावत ने जिले में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। ग्राम प्रधान प्रेमा देवी, प्रतिनिधि अनुप कुमार ने स्वागत किया। ग्राम पंचायत टेरा व मिर्जापुर में जैदपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अम्बरीश रावत ने कहा कि जनता अब जान गई है की उनका भला बीजेपी को अलावा कोई अन्य पार्टी नही कर सकती है। ग्राम प्रधान मिथलेश कुमारी, प्रतिनिधि राकेश वर्मा, सचिव शैलजा तिवारी ने योजना के पात्रों को स्वीकिृत पत्र दिए। ग्राम पंचायत तमरसेपुर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राकेश पटेल ने सरकार द्वारा चलाई जारही योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद ने स्वागत किया। ग्राम पंचायत मानपुर में जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार ने मोदी और योगी की गरंटी को बताया।
ग्राम प्रधान रेनू,प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल,एडीओ पवन कुमार ने विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मातिन किया। ग्राम पंचायत करौंदीखुर्द में हरख ब्लाक प्रमुख रवि रावत ने कहा गरीब किसान नौजवान सभी का पूरा ध्यान योगी और मोदी की डबन इंजन सरकार रख रहा रही है। ग्राम पंचायत सचिव संध्या दूबे ग्राम प्रधान शिवदेवी,संदीप कुमार द्वारा ग्रामीणों को सपथ दिलाई। ग्राम पंचायत करौंदीकला में ग्राम प्रधान सिराजुल बानों,वसी अहमद ने मुख्यतिथि आशुतोष अवस्थी जिला अघ्यक्ष किसान मोर्चा को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बीडीओ संदीप कुमार श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद,मीना श्रीवास्तव,पवन कुमार,बीईओ अर्चना,सचिव नवीन कुमार आकाश पटेल,केके यादव,अटल बिहारी मिश्रा,मनमोहन सिंह,बृजेश कुमार,प्रदुम्न कुमार,विवके कुमार सहित अन्य कर्मचारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यकम्र में मौजूद थे।