दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर श्रेया यादव की भी मौत

लखनऊ। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर श्रेया यादव की भी मौत हुई है। श्रेया यादव पिता राजेंद्र यादव, मां शांति यादव, गांव बरसावां, हाशिमपुर, अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। बेटी की मौत की खबर सुनकर घर वाले सदमे में हैं। बता दें कि श्रेया सपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थीं।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शनिवार शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव के संबंध में एक कॉल मिली, जिसके बेसमेंट में दो या तीन छात्रों के फंसे होने की सूचना थी।

वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया किया गया। जब सड़क पर पानी कम हुआ तो दमकलकर्मी बेसमेंट के पानी के स्तर को 12 फीट से घटाकर आठ फीट करने में कामयाब रहे। इसके बाद छात्रों के शव निकाल लिए गए।

कोचिंग सेंटर में करीब 35 छात्र थे
कोचिंग सेंटर में लगभग 35 छात्र थे, जिनमें से 12 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य निकलने में सफल रहे। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि पानी बेसमेंट में कैसे घुसा और वहां क्लास क्यों आयोजित की जा रही थी?

Related Articles

Back to top button