नितिन गुप्ता
दातागंज (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडरा खरसाई में पालतू कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
गांव के राजेश पाठक ने बताया कि 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे वह घर पर नहीं थे। पीछे से गांव के चांदीराम, योगेश और अनेकपाल उनके घर में घुसे और उनके कुत्ते को पकड़कर ले गए। उन्होंने खेतों में ले जाकर कुत्ते पर लाठी-डंडों के प्रहार किए, जिससे उसने दम तोड़ दिया। वह शाम को घर लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।
वह आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनका कुत्ता उन पर भौंकता था। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो उसे भी मार देंगे। राजेश पाठक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।