दिवंगत पत्रकारों के निधन पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
इटावा- कानपुर में प्रेस क्लब से जुड़े दर्जनों पत्रकारों के खिलाफ पुलिस की हो रही कानूनी कार्यवाही से सबक लेते हुए प्रेस क्लब इटावा ने निर्णय लिया कि दागदार लोगों को प्रेस क्लब का सदस्य नहीं बनाया जाएगा। यह निर्णय प्रेस क्लब इटावा की शनिवार को प्रेस क्लब भवन सभागार में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला बार एसोसियन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह गौर ने कहा कि पत्रकारिता में आज कइयों किस्म की चुनौतियों का सामना पत्रकारों का करना पड़ता है।
आज का समय है कि यदि आप किसी के लिए अच्छा लिखते हैं तो ठीक और यदि सच्चाई लिखते हैं तो चाहे नेता हो या अधिकारी उसके खिलाफ हो जाते हैं। साफ सुथरी पत्रकारिता की बड़ी जरूरत है इसलिए प्रेस क्लब में साफ सुथरे लोगों को ही सदस्यता दी जाए।
विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्रपाल ने कहा कि पत्रकारिता में तमाम कठिनाई आती है। ये समाजसेवा है, और पेशा भी है। पहले वकील और पत्रकारों की ठनक थी। इसी को देखते हुए वकालत और पत्रकारिता में गलत लोगों का आगमन हो गया। ऐसे लोग वकालत और पत्रकारिता में जब आते हैं तो उनको लगता है अब कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता और मैं कुछ भी कर सकता हूँ। ये समाज के लिए गलत है। उन्होंने कहा कि ये जरूरी है कि पत्रकारिता और वकालत में अच्छे लोग आए।
बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने व महामंत्री विशुन कुमार ने प्रेस क्लब की कार्यवाही शुरू की।
बैठक को लोक भारती के ब्यूरो चीफ हरिश्चंद तिवारी ने कानपुर में पत्रकारों को जेल जाने का उदाहरण देकर साफ सुधरे पत्रकारों को जोड़ने का और दागी पत्रकारों से दूरी बनाए रखने की बात कही।
भरथना प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाह ने कहा कि आजकल ट्रेंड चल रहा है कि कोई भी पत्रकार बन जाता है। पहले लूटमार करने वाले व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर पत्रकार बन रहे हैं। ये पत्रकारिता के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना बनाई जाए कि इस तरह के पत्रकार और दागदार लोग पत्रकारिता से दूर रहें। इसके लिए उन्होंने अच्छे पत्रकारों को जोड़ने की बात कही।
जसवंतनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने दागी लोगों से प्रेस क्लब दूरी बनाएगा ऐसी उम्मीद है। ताखा के वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर ने कहा कि अच्छे संगठन के लिए ऐसे लोगों से दूरी बनाने की अपील की। सैफई के पत्रकार बीपी सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत तहसील स्तर के पत्रकारों को कआती है। तहसील स्तर के पत्रकारों की सूची जारी की जाए। अधिकारियों के समक्ष इस बात को रखा जाए कि यदि किसी पत्रकार के खिलाफ कोई प्रार्थना पत्र आता है तो पहले प्रेस क्लब को सूचित किया जाए जिससे पुलिस के साथ प्रेस क्लब द्वारा जांच कर स्थिति को साफ किया जाए।
महामंत्री विशुन कुमार ने कहा कि पत्रकारों के कई संगठन हैं। संगठन कोई बुरा नहीं होता, हर संगठन में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। हमें अच्छे लोगों को जोड़ना है। बैठक में प्रेस क्लब के सदस्यों को कार्ड और बीमा प्रपत्र जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने संयुक्त रूप से वितरित किए। बैठक के अंत में पत्रकार मोहम्मद राशिद, पत्रकार वीपी राजन की माँ एवं पत्रकार संतोष विद्रोही के निधन पर दो मिनट का मौन धारण करने के बाद बैठक का समापन हुआ।
बैठक में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, वीरेश मिश्रा, संजय सक्सेना, रमेश यादव,देशराज यादव, नील कमल, वहाज अली निहाल, शारिब एजाज, रजत सिंह, शावेज नकवी, गुलशन कुमार, रवि बघेल, दिलीप सिंह, ब्रजेश सक्सेना, ब्रजेश शुक्ला, विवेक कुमार दुबे, प्रदीप यादव, दिलफूल, कमल मिश्रा,अभिनंदन जैन, विष्णु राठौर, रामकेश, मुकेश, संतोष विश्नोई, अनिल गुप्ता, राघवेंद्र,कुलदीप सिंह,विनीत, प्रदीप चौहान, मोहन राजपूत, असित यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।