बदायूं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गई है। एक्सीडेंट और गंभीर मरीज आते हैउनको कोई डाक्टर देखने वाला नही है। जिले भर के सीएचसी और पीएचसी गांव देहात क्षेत्र से मरीज जिला अस्पताल आते हैं, लेकिन अक्सर उनका सामना डाक्टर की खाली कुर्सी से होता है। रविवार को डाक्टर रियाज अहमद और स्टॉफ की इमरजेंसी में ड्यूटी थी मगर वह अपनी कुर्सी से गायब थे वहां पर प्राइवेट स्टॉफ बैठा था इसके अलावा वहां कोई नहीं था मरीज परेशान हो रहे थे एक मरीज गंभीर रूप से परेशान उसे कोई देखने वाला नही था हमारी टीम ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो मरीजों व उनके तीमारदारों की यह शिकायत शत-प्रतिशत सच निकली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची तो उसे ऐसा ही नजारा देखने को मिला।