देवी लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो कभी न करे ऐसा…

देवी लक्ष्मी। धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना हो तो शुक्रवार का दिन सबसे सही माना जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा का खास महत्व होता है. जो लोग शुक्रवार के सभी नियम मान कर माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं. माना जाता है कि मां लक्ष्मी हमेशा उनसे प्रसन्न रहती हैं और उन पर धनवर्षा करती हैं. इसी के साथ ये मान्यता भी है कि शुक्रवार के दिन की गईं कुछ गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज भी कर देती हैं. अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि शुक्रवार को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

शुक्रवार को क्या न करें

साफ सफाई
शुक्रवार के दिन कोशिश करें कि घर के किसी भी कोने में गंदगी न छूटे. माता लक्ष्मी का निवास उसी जगह माना जाता है जिस जगह गंदगी नहीं होती. इसलिए इस दिन घर की विशेष रूप से सफाई करें. साथ ही कपड़े भी साफ सुधरे ही पहनें, फटे या गंदे कपड़े न पहनें.

ये सामान न खरीदें
शुक्रवार के दिन आप चाहें जितनी खरीदारी करें लेकिन रसोई का सामान बिलकुल न खरीदें. मान्यता है कि शुक्रवार को खरीदा गया रसोई का सामान माता लक्ष्मी को रुष्ट करता है.पैसोंका

पौसों लेन देन न करें
शुक्रवार के दिन पौसों का लेन देन भी नहीं करना चाहिए. इस दिन न उधार देना शुभ माना जाता है और न ही उधार लेना शुभ माना जाता है.

प्रॉपर्टी से जुड़े काम
शुक्रवा के दिन आप प्रॉपर्टी यानी कि अपनी जायदाद से जुड़े काम भी बिलकुल न करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं.

चीनी का लेन देन
चीनी का माता लक्ष्मी से सीधे को नाता नहीं है लेकिन शुक्र ग्रह से है. ये माना जाता है कि शुक्रवार के दिन चीनी का लेन देन शुक्र ग्रह को कमजोर बनाता है. जिसका शुक्र कमजोर होता है उस पर माता लक्ष्मी की कृपा भी कम बरसती है.

Related Articles

Back to top button