पीएम उज्ज्वला योजना में दो निःशुल्क गैस सिलेंडर दिलाने के लिए डीएम ने एजेंसी धारकों के साथ की आवश्यक बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं एलपीजी गैस वितरक एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत कनेक्शन धारकों का आधार प्रमाणीकरण कराए जाने को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी।

बताते चलें कि जनपद में वर्तमान में कुल प्रधानमंत्री उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 171527 है जिसके सापेक्ष ई०के०वाई०सी०/आधार प्रमाणित लाभार्थियों की संख्या 112200 है तथा प्रथम चरण में आधार प्रमाणित 112200 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाना है, तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजना से आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारक जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, एल०पी०जी गैस वितरक एजेन्सी से सम्पर्क कर अनिवार्य रूप से अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें जिससे समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल कर धनराशि सीधे उनके खाते में अंतरित कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त गैस वितरक एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कर लें जिससे कि लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत, समस्त पूर्ति निरीक्षक सहित गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button