डीएम-एसपी दशहरा की तैयारी का जायजा लेने देर रात सड़क पर उतरे

जालौन। आगामी महा नवरात्रि और आगामी दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए जालौन जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बुधवार की देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई में प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा इंतजामों को परखा और पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की।

जिलाधिकारी पांडेय और एसपी ने शहीद भगत सिंह चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा, माहिल तालाब, और राठ रोड से स्टेशन तक का दौरा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि अराजकतत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने देवी पंडालों के समितियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मानकों को पूरा किया जाय ताकि बड़ी जनहानि से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button