बाराबंकी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच कर्मचारी, शिक्षकों, विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व की चर्चा कर शत प्रति शत मतदान का अनुरोध किया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले खुद मतदान करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।इस मौके पर समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने अपने कार्यालयों पर मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक निर्वाचन में स्वयं मतदान करने और अपने साथ अन्य लोगों को भी मतदान करने का संकल्प दिलाया। कहा कि लोकतंत्र विश्व की सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है। जिसमें प्रत्येक को मतदान करने और उसके माध्यम से अपना जनप्रतिनिधि चुनने का मौका दिया जाता है। इसलिए आप सभी मतदान करने अवश्य पहुंचे।