आंगनबाड़ी पोषाहार उत्पादन इकाई बाजार शुकुल का डीएम, एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

उत्पादन बढ़ाने के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

बाजार शुक्ल अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संरक्षित एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित संगम प्रेरणा माइक्रो एंटरप्राइजेज लघु उद्योग आंगनबाड़ी पोषाहार उत्पादन इकाई बाजार शुकुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल से प्रतिदिन पोषाहार उत्पादन की जानकारी ली तथा उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए एवं उत्पादित पोषाहार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण हेतु नियमित रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पोषाहार उत्पादन इकाई पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण पोषाहार का उत्पादन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पोषाहार उत्पादन इकाई पर मौजूद समूह की महिलाओं से भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, खंड विकास अधिकारी बाजार शुकुल अंजलि सरोज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button