सिंहपुर अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को थाना शिवरतनगंज के परिसर, कार्यालय, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों एवं कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया गया।
शिकायती प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज तो आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी तिलोई आशीष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह, तहसीलदार तिलोई अभिषेक यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।