बहराइच। मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले गैर मुस्लिम विद्यार्थियों का नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई के आदेश सरकार ने दिए हैं। इनका अब परिषदीय विद्यालयों में पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है।
जिले में 301 मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसे संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों में अभी तक हुई जांच में लगभग 28 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें करीब डेढ़ हजार विद्यार्थी गैर मुस्लिम हैं। मुख्य सचिव ने गैर मुस्लिम बच्चों को मदरसों से निकालकर पास के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराए जाने के आदेश जारी किए थे।
इस आदेश के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्कूलों में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। तहसील क्षेत्र के एसडीएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को टीम में शामिल किया गया है।
यू-डायस पर दर्ज करा रहे संख्या
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने कहा कि मुख्य सचिव व जिलाधिकारी के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गैर मुस्लिम बच्चे जो मदरसों में पढ़ रहे हैं, इन सभी को परिषदीय स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। यू-डायस पोर्टल पर छात्रों की संख्या दर्ज करा रहे हैं।