डीएम एवं एसपी ने सुनीं जनशिकायतें, अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

कौशाम्बी। जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। तहसील चायल में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनशिकायतों को सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

राजस्व से जुड़ी शिकायतों को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निपटाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गम्भीरता और प्राथमिकता से किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे।

प्रमुख शिकायतें और समाधान:

  1. ग्राम प्रधान जगत बहादुर (ग्राम फरीदपुर सुलेम) शिकायत: स्थानीय कास्तकार ग्राम में चकरोड निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे। कार्यवाही: जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 2. सुरेश कुमार यादव (ग्राम मलाक मोहिद्दीनपुर) शिकायत: ग्राम के दबंग उनकी भूमि पर मकान निर्माण कर रहे हैं।

कार्यवाही: जिलाधिकारी ने एसएचओ को जाँच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

तहसील चायल: कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील मंझनपुर: कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 03 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील सिराथू: कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन के जरिए प्रशासन ने नागरिकों की समस्याओं का समाधान तेजी से करने और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

Back to top button