दिव्यांगजनों ने डीएम से की रोडवेज कर्मियों की शिकायत, कार्रवाई की मांग…

हमीरपुर : दिव्यांगजनों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगातार रोडवेज कर्मियों के द्वारा उनके साथ की जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभद्रता करने वाले रोडवेज कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चालक व परिचालकों को दिव्यांगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश देने की मांग की है।
दिव्यांग रघुनाथ विश्वकर्मा, मैयादीन चौरसिया, दुर्गेश कुमार, पवन कुमार समेत अन्य दिव्यांगों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में रोडवेज कर्मचारी आएदिन दिव्यांगों के साथ अभद्रता करते हैं। जिससे दिव्यांगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को नेत्रहीन दिव्यांग पवन कुमार निवासी कालपी चौराहा के साथ अभद्रता की गई और मारपीट की गई। इसके बाद विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर बस से दिव्यांगों को उतारकर उनका अपमान किया गया। इसी तरह से अन्य कई घटनाएं और भी दिव्यांगों के साथ हुई हैं। जिससे दिव्यांग आहत है। दिव्यांगों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि दिव्यांगों के साथ अभद्रता करने वाले दोषी रोडवेज कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसके साथ ही चालक व परिचालकों को निर्देशित किया जाए कि वह दिव्यांगों के साथ अच्छा व्यवहार करें।

Related Articles

Back to top button