दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

डीएम ने दिलायी मतदाता शपथ तथा रैली को किया रवाना
बहराइच 30 मार्च।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) अन्तर्गत विशेषकर नवीन एवं युवा मतदाताओं को लोक सभा सामान्य निर्वाचन के मतदान प्रकिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (स्वीप) रम्या आर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग मतदाताओं मतदाता शपथ दिलाने के उपरान्त रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम तिराहा, पानी टंकी चौराहा होते हुए इन्दिरा गॉधी स्पोटर्स स्टेडियम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर नोडल सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार, अधि. अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button