बिसवां सीतापुर – दिव्यांग व दृष्टिबाधित नेत्रों से कमजोर व्यक्ति ने झांसा देकर झोलाछाप डाक्टर पर पेंशन बनवाने के नाम पर छलकपट कर जमीन बैनामा करवा लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। तहसील बिसवां के ग्राम ताज़पुर सलौली निवासी सोबरन पुत्र उदे दिव्यांग हैं वहीं दूसरी ओर नेत्रों से कमजोर है। थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ियनपुरवा चौराहे पर बिना डिग्री के क्लीनिक् खोलकर इलाज करने वाले झोलाछाप डाक्टर लव कुश उसके गांव में दवा देने आता है।
उसने पेंशन बनवाने के नाम पर पीड़ित को बिसवां तहसील लाकर 18 अक्टूबर 23 को छलकपट कर उसकी जमीन का बैनामा करवा लिया। पीड़ित जब पेड़ कटवाने गया तो आरोपी ने अन्य साथियों के साथ आकर धमकी दी कि यदि पेड़ एवं गन्ना काटने की कोशिश की तो जान से मार देंगें। वहीं पीड़ित की पत्नी किरन पर नाजायज़ असलहा रख दिया। इस बीच गांव के लोग आ गए। तब जान बच सकी। पीड़ित थाना सकरन प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का गन्ना व पेड़ न कटने से इस ठंड के मौसम में भूखों मर रहा है। आरोपी उसके ही गांव में रुक कर पीड़ित की हत्या करा सकता है।अब देखना होगा कि जिम्मेदार व सवेंदनशील प्रशासन भुक्तभोगी के शिकायत पत्र पर क्या कार्यवाही करते है यह तो आगे पता चलेगा। विपक्षी के दबंगता से दिब्यांग और नेत्रों से कमजोर व्यक्त काफी डरा हुआ है।