कांग्रेस और सपा के बीच हुआ तलाक

मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा मूंढापांडे एयरपोर्ट के पास भदासना गांव स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती लॉ कॉलेज मैदान पर आयोजित हुई। इस मौके पर सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की और कुंदरकी क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की।

विकास और भेदभाव रहित योजनाओं का जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार सभी को बिना भेदभाव के सुविधाएं दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। कहा कि यूपी में किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया गया।

सरकारी नौकरियों से लेकर मकान, गैस सिलिंडर, राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। बताया कि अब तक दस करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है, जिससे गरीबों को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दलों के बीच अब तलाक हो गया है और उनके बीच तनातनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस ने सपा को सीमा न लांघने की चेतावनी दी है। यूपी में भी दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। मुख्यमंत्री ने सपा की प्रवृत्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पार्टी युवाओं, किसानों और कारोबारियों को धोखा देती है और अपराधियों को शरण देती है।

Related Articles

Back to top button