जिले की शत प्रतिशत बच्चियों को इस योजना का दिलाए लाभ: डीएम
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्वागत में कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की शत प्रतिशत बच्चियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना है, इस योजना का जिक्र मुख्यमंत्री जी ने नारी शक्ति बंदन महिला महासम्मेलन में भी किया था। इसमें बालिकाएं लाभान्वित होती हैं और लगभग शत प्रतिशत बच्चियां इस योजना में कवर होती हैं। श्रेणी वन और श्रेणी 2 के अंतर्गत लाभ पाने वाली बच्चियां आंगनबाड़ियों के संपर्क में रहती हैं। उन्होंने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जन्म लेने वाली और टीकाकरण कराने वाली पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि मैं इस योजना से संबंधित सभी सीडीपीओ के प्रगति की ब्लॉक वाइज समीक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोग इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने के लिए सच्ची लगन और श्रद्धा से काम करें। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडे सहित सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।