- साफ-सफाई सहित दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बाराबंकी। जिला जज ने डीएम व एसपी के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दे कि बुधवार को जिला जज दिनेश चन्द, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि का सघनता से निरिक्षण किया। फिर उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। जिसके बाद जिला जज ने जेल परिसर में साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आगे उन्होंने जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बन्दियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेकर साफ-सफाई, आवश्यक उपचार, परीक्षण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित मातहत को निर्देश दिये।