मोहम्मद यूसुफ संवाददाता
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहुत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा-जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एच०बी०एन०सी०, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि के साथ-साथ आशा योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एम०ओ०आई०सी० को माह के अंत तक अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन सबसे न्यूनतम उपलब्धि वाली ए०एन०एम० एवं आशा की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य इकाइयों पर समय से चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधीक्षकों को निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान रक्षाराम शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अनुपस्थित रहे, समीक्षा में पाया गया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद शहरी स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों मे सुधार नहीं हो पा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सालयों में चिकित्सकों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को सुगमता से बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को संस्थागत प्रसव में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों का टीकाकरण समय पर सुनिश्चित करने, सैम–मैम बच्चों का चिन्हकन कर उन्हें उचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने तथा ऐसे बच्चों के परिवार से नियमित फीडबैक भी प्राप्त करते रहने के निर्देश दिए।
जनपद में आगामी पल्स पोलियो अभियान दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को बूथ दिवस पर शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जायेगा तथा दिनॉक 09 दिसम्बर 2024 से 13 दिसम्बर 2024 तक छूटे हुए बच्चों को घर-घर भ्रमण के दौरान पोलियो खुराक से आच्छादित किया जायेगा। अभियान के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु सभी ब्लाकों मे बूथ दिवस से एक दिन पूर्व स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली निकाली जायेगी एवं बूथ दिवस को सभी विद्यालय खुले रहेंगे। पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी/ कर्मचारी बूथ दिवस आयोजन की जानकारी क्षेत्रीय आम जनता मे प्रसारित करेंगे, जिससे बूथ दिवस पर अधिक से अधिक बच्चे पोलियो खुराक से आच्छादित हो सकेगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०सी०एच०, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी जिला कुष्ठ अधिकारी, अधीक्षक 200 बेडएम०सी०एच० विंग टाण्डा, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस, एस०एम०ओ०, डी०सी०पी०एम०, डी०एम०सी० एस० एम० नेट, मण्डलीय को-आर्डीनेटर एच०बी०एन०सी०आदि सहित समस्त ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा० शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम०, उपस्थथित रहे।