जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों के साथ की बैठक

सरकार के अनुरूप कार्य करने के दिए गए दिशा निर्देश

बाँदा| जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों के साथ की बैठक,सरकार के अनुरूप कार्य करने के दिए गए दिशा निर्देश, बैठक में कहा गया,कि 8 जून से वितरण प्रारम्भ हो रहा है,वितरण के साथ epos मशीन के माध्यम से eKYC होना है।ePOS मशीन में अब पृथक रूप से eKYC का विकल्प मशीन के अपडेट होते ही मिल जाएगा।एक बार मशीन अपडेट होते ही ePOS मशीन से वितरण हो या ना हो eKYC होता रहेगा।eKYC की प्रक्रिया में मुखिया द्वारा अन्य सदस्यों के मुखिया के साथ संबंध में त्रुटि,मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की सुविधा रहेगी।8 जून को प्रत्येक दशा में epos अपडेट हो जाना है।सभी उचित दर विक्रेता सुनिश्चित करेंगे,कि प्रत्येक दशा में epos अपडेट हो जाये।प्रत्येक विक्रेता सुनिश्चित करेंगे कि कार्ड धारक के परिवार का प्रत्येक सदस्य वितरण के समय उसकी दुकान पर उपस्थित हों।ताकि एक राशनकार्ड के सभी सदस्यों की एक साथ eKYC हो सके।राशन कार्ड के ऐसे सदस्य जो वर्तमान में अपने गांव में नहीं रह रहा है और दिल्ली या पंजाब में रह रहे है, तो वह उत्तर प्रदेश की सीमा में किसी भी कोटेदार की दुकान से वह सदस्य अपना eKYC कर सकेगा तथा eKYC प्रत्येक दशा में 30 जून 2024 तक पूरी हो जानी है,क्योंकि मुख्य सचिव की तरफ से उच्चतम न्यायालय में काउंटर दाखिल होना है।

Related Articles

Back to top button