जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

बाँदा| जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया|उन्होंने जे०एन०पी०जी०कॉलेज बॉदा,हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा,उच्च प्राथमिक विद्यालय फौजदार पुरवा विधानसभा क्षेत्र नरैनी, प्राथमिक विद्यालय पनगरा नरैनी,आदर्श मतदान केन्द्र राजकुमार इण्टर कॉलेज नरैनी,प्राथमिक विद्यालय बरौली,प्राथमिक विद्यालय बबेरू तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिन्दवारी सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान को शान्तिपूर्वकढंग से सम्पन्न कराये जाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित पीठासीन अधिकारियों से शान्तिपूर्वक मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मतपत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को ठीक प्रकार से तैयार करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व उन्होंने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मॉकपोल को समय से कराये जाने के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया,कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए छाया,टेन्ट,शुद्ध पेयजल,बैठने हेतु व्यवस्था की गयी है तथा आदर्श मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था करते हुए उन्हें सुसज्जित किया गया है और मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग के पश्चात सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये हैं। मतदान केन्द्रों पर पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी है,जिससे कोई भी मतदाता सुरक्षित माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक व्यवस्था के साथ मतदान कार्य सम्पन्न होना पाया गया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय बलखंडी नाका,राजकीय इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मोबाइल बुजुर्ग सहित मतदान केदो का निरीक्षण किया तथा सभी मतदाताओं का मतदान कराई जाने के निर्देश दिएlजनपद सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वी०कलाईराशि ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को देखने के साथ पुलिस सेक्टर अधिकारियों एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये, कि मतदाताओं को वोट करने के बाद सीधे अपने घर जाने के सम्बन्ध मे अवगत करायें तथा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यकतानुसार ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सहित निर्वाचन से जुडे सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button