हाथरस। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कार्मिकों की सूची का प्रथम रेंडमाइजेशन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए लगाई गई है, उनकी ड्यूटी न तो हटाई जाएगी और न ही बदली जाएगी।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के लिए जनपद के कुल 11939 कार्मिकों का डाटा फीड किया गया है। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन में 123 प्रतिशत तथा मतदान अधिकारी द्वितीय के अंतर्गत फीड किये कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया है।
रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार, ईडीएम मनोज उपाध्याय, अमित मदनावत, लोकेन्द्र शर्मा, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।