डीजल, पेट्रोल व एलपीजी की उपलब्धता निरंतर बनाएं रखने के लिए जिलाधिकारी ने दिये आदेश

लखनऊ- लखनऊ में डीजल व पेट्रोल की कमी की अफवाह फैलने के दृष्टिगत पेट्रोल पंपों पर सामान्य से अधिक बिक्री हुई है। 03 जनवरी को सभी पेट्रोल पंपों पर डीज़ल व पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए रात्रि के समय भी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड , अमौसी टर्मिनल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, अमौसी टर्मिनल व लखनऊ बॉटलिंग प्लांट ,अमौसी, लखनऊ के द्वारा सप्लाई कराना आवश्यक है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत डीजल, पेट्रोल व एलपीजी की उपलब्धता निरंतर बनी रहे इसलिए जिलाधिकारी ने आदेश दिए।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने उपरोक्त अपरिहार्य परिस्थितियों के दृष्टिगत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड , अमौसी टर्मिनल , हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड , अमौसी टर्मिनल व लखनऊ बॉटलिंग प्लांट , अमौसी द्वारा पूर्ण सावधानी से समस्त सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए रात्रि में संचालन किया जाए तथा टैंकर्स के द्वारा पेट्रोल पंपों, एजेंसी तक पेट्रोल, डीजल व एलपीजी को पहुंचाये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने इससे संबंधित ड्राइवर सेवा सहित सभी टैंकरों को चाहे वह पेट्रोल पम्प मालिकों के हो या लोकल या एचपीसीएल के अनुबंधित हो, अग्रिम आदेशों तक उपरोक्त प्रयोजन हेतु अधिग्रहित करते हुए लोकल के महाप्रबंधक , एचपीसीएल के मुख्य प्रबंधक व लखनऊ बॉटलिंग प्लांट के उप महाप्रबंधक के निवर्तन पर रखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि वे आवश्यकतानुसार 24 घंटे इनका उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित करे कि किसी भी समय लोकल/ एचपीसीएल व लखनऊ बॉटलिंग प्लांट द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प व एजेंसी पर पेट्रोल व डीज़ल व एलपीजी की आपूर्ति बाधित न हो ।

Related Articles

Back to top button