जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न बूथ केन्द्रों का किया निरीक्षण

बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बने जिले के विभिन्न बूथ केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने बूथ केन्द्रों की संख्या, तैनात बीएलओ की संख्या, मतदाता सूची, कितने फार्म- 6,7,8 प्राप्त हुए, जेंडर रेशियो और बीएलओ के मूल पद की जानकारी ली।

जिलाधिकारी सर्वप्रथम बांसडीह इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर सात बूथ पर सात बीएलओ मौजूद थे। एक महिला बीएलओ के पास कुल 23 फॉर्म मौके पर पाए गए जिसमें से अधिकतर संख्या फार्म 6 की थी जो नए मतदाताओं से संबंधित है। इनमें से 12 पुरुष और 11 महिलाओं के आवेदन थे। जिलाधिकारी ने उस महिला बीएलओ को बधाई दी और साथ ही अन्य बीएलओ को उनसे प्रेरणा लेकर नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसडीएम राजेश गुप्ता को उस महिला को सम्मानित करने को कहा।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसडीह , बलिया का निरीक्षण कर सभी बूथ केन्द्रों पर फार्म 6, 7 और 8 के अंतर्गत कुल प्राप्त आवेदन पत्रों में से कितने महिला और पुरुष मतदाताओं के आवेदन आए हैं, इसकी जानकारी वहां के बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी से लिया। नए मतदाताओं के आवेदन कम पाए जाने के कारण यहां पर चार बूथों पर तैनात चारों बीएलओ को स्पष्टीकरण देने और सभी को अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button