जिलाधिकारी ने जिले के पशुपालकों से पशुओं की ईयर टैगिंग कराने की किया अपील

सितंबर, अक्टूबर व नवंबर 2024 तक टीमें घर घर दस्तक देकर पशुओ की करेगी ईयरटैगिग।

जन सामान्य अपने पशुओं को निराश्रित रूप से इधर-उधर न छोड़े, बल्कि टैगिंग कराते हुए अनुमन्य लाभों प्राप्त करें।

गौरीगंज अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि गौवंश संरक्षण अभियान अन्तर्गत माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर, 2024 में संचालित टैगिंग महाअभियान को सफल बनाये जाने हेतु आप सभी जनपवासी अपने-अपने पशुओं की ईयर टैगिंग जरुर कराये। उक्त ईयर टैगिंग महाअभियान अन्तर्गत गठित दलों द्वारा द्वार-द्वार जाकर आपके पशुओं की टैगिंग की जायेगी। पशुओं की टैगिंग निम्नाकिंत कारणोवश भी कराया जाना आवश्यक एवं आपके हितकर है:-

(1) पशुओं की टैगिंग कराने से आप दैवीय आपदा अन्तर्गत लाभान्वित होने हेतु पात्र बन पायेगें। दैवीय आपदा अन्तर्गत रू0 38500.00 से रू0 60000.00 के मध्य लाभान्वित किये जाने की व्यवस्था है।

(2) पशुओं की टैगिंग कराने से आप KCC का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकते है। आपको अपने पशु की टैगिंग की हुई फोटोग्राफ अपने नजदीकी राजकीय पशुचिकित्सालय में प्रस्तुत करना होगा जिसके द्वारा आपके पशु का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा। उक्त प्रमाणपत्र KCC का लाभ प्राप्त करने हेतु अति महत्वपूर्ण है। न्यूनतम दो पशुओं पर उक्त प्रमाणपत्र के अन्तर्गत रू0 1,60,000.00 मात्र तक KCC का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

(3) पशुओं की टैगिंग कराने से आपका पशु पशुधन बीमा के योग्य हो जाता है। पशु की मृत्यु होने/किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आप रू0 70,000.00 अधिकतम तक की बीमा की धनराशि प्राप्त कर सकते है।

(4) पशुओं की टैगिंग कराने से आपके पशुओं का टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान सुगमता से हो सकेगा एवं इसका समस्त विवरण पोर्टल पर स्वतः अकिंत हो जायेगा।

अन्त में उन्होंने जनपद वासियों से पुनः अपील करते हुए कहा है कि अपने अपने गौवंशो को निराश्रित रूप में इधर उधर न छोडे़ बल्कि उनकी टैंगिग कराते हुए अनुमन्य लाभों को प्राप्त करें एवं टैगिंग महाअभियान को सफल बनाने में प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button