कमिश्नर के निर्देशन पर जिला प्रशासन ने किया पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ वितरित किए विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार

प्रथम के लिए दो, द्वितीय के लिए चार व तृतीय पुरस्कार के लिए चार विजेताओं का हुआ चयन

बाराबंकी। कमिश्नर गौरव दयाल के निर्देशन पर शहर कलेक्ट्रेट परिसर से जुड़े ऑफीसर्स क्लब में सोमवार को जनपद स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व सीडीओ अ सुदन की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत द्वारा किया गया। साथी उन्होंने बताया कि यह जिला प्रशासन का सराहनीय कदम है और इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उनके साथ सभी अन्य अधिकारियों सामूहिक रूप से पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा फूलों से बनाई गई मतदान जागरूकता संबंधी आकृतियों को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आगे मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। यहां बच्चों ने अपने हथेलियां पर मेहंदी लगवा कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत ने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित समस्त जिला प्रशासन व उद्यान विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया है।कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से उद्यानिक फसलों में रुचि रखने वाले तथा इसके माध्यम से जनपद के विकास में योगदान देने वाले किसान अपने उत्पादों को जनपद स्तर पर प्रदर्शित करते है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। आगे उन्होंने कहा कि जिला पंचायत परिसर में भी रंग-बिरंगे फूलों को लगवाया जाएगा। जिससे आने वाले समय में इस तरीके की जब भी कोई प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। तो उसमें जिला पंचायत भी प्रतिभाग कर सके। आगे कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में इस तरह की पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन लगभग 20 वर्ष बाद हुआ है। हम सभी को इस तरीके के कल्चर को अपनाना चाहिए और सभी को अपने-अपने घरों में रंग-बिरंगे फूलों को क्यारी और गमले में लगाकर अपने घर को और सुंदर बनाना चाहिए। जनपद में पेंट माई सिटी के अंतर्गत शहर की दीवारों को पेंट किया जा रहा है। जिन पर विभिन्न प्रकार के संदेशों को उल्लिखित किया गया है। इस पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन की प्रेरणा मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल द्वारा दी गई है। जिनके मार्गदर्शन में यहां पर जनपद स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिससे किसान फूलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन ने बताया कि ऑफिसर्स क्लब में एक दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में 91 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। जिसमें मुख्यतः 5 वर्गों की प्रदर्शनी लगाई गई है । स्कूली बच्चों की रंगोली हेतु विभिन्न विद्यालयों के कुल 40 बच्चों के समूहों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल प्रथम पुरस्कार हेतु दो, द्वितीय पुरस्कार हेतु चार एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चार विजेताओं का चयन किया गया।

इस प्रकार कुल 10 रंगोली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वर्ग 3 हेतु फ्लावर गुलाब, डहेलिया, लिलियम जरबेरा, कार्नेशन इत्यादि के लिए लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्री मैनुद्दीन ने गुलाब, जरबेरा, कार्नेशन, लिलियम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ग 4 हेतु गमलों के मौसमी फूल के लिए 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें उत्पल मिश्रा प्रथम पुरस्कार तथा आनंदी मैजिक वर्ल्ड ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार कलात्मक पुष्प सज्जा में लगभग 7 प्रतिभागियों ने फूलों के गुलदस्ते बनाए। जिसमे तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए। प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त निदेशक, उद्यान डॉ0 आर पी सिंह, सेवानिवृत अपर निदेशक, उद्यान तथा के वी के के वैज्ञानिक श्री अश्विनी सिंह शामिल रहें । उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव , जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय, डिप्टी कलेक्टर सुशी श्वेता, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक गणेश कुमार मिश्रा उद्यान निरीक्षक अनिल कुमार शुक्ला उद्यान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button