लहरपुर सीतापुर। नगर के प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर 226 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र सिंह चौहान ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संचालक पीयूष श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर पीयूष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने कहा कि, प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्ति करण हेतु छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं सभी छात्र इनका उपयोग शैक्षिक उद्देश्य के लिए ही करें। महाविद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ,सभी अभिभावकों को चाहिए कि वह लड़कों की तरह ही अपनी बेटियों को भी उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करें जिससे पूरे समाज का विकास हो उन्होंने कहा कि, सरकार की मंशा है कि हमारे नवयुवक जमाने की रफ्तार से कदम मिलाकर देश और समाज की बेहतर सेवा के लिए तैयार हो सकें इसीलिए स्मार्टफोन वितरण किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदित वाजपेई जिला महामंत्री, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, राजेश्वर रस्तोगी, वीरेंद्रपुरी, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, भगवान दीन त्रिवेदी, अशोक वर्मा, सील कुमार, श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा, नामित मिश्रा, मुस्कान पाधा सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।