नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाओं का किया गया वितरण

पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवारी स्थित अमर इंटरमीडिएट कॉलेज पर रविवार को प्रबंधक अमरनाथ यादव के सौजन्य से एसएएस मेडिकल कॉलेज हरहुआ वाराणसी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ यश पांडेय, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता पांडेय, डिपार्टमेंट ऑफ आर्थोपेडिक डॉ एके दुबे, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी पांडेय द्वारा बीपी, शुगर, नाक, कान, गला, आँख रोग, स्त्री रोग, पेट संबंधी रोग आदि विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 220 रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया गया। साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन देखी गयी। शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ यादव ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय परिवार द्वारा ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया जाएगा जिसका लाभ हमारे ग्रामीणांचल में निवास करने वाले नागरिकों को मिलता रहेगा। साथ ही एसएएस मेडिकल कॉलेज हरहुआ वाराणसी से आये डॉक्टर सहित समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यापक रामचंद्र प्रजापति, शोभनाथ यादव, रामचंद्र यादव, शीतला प्रसाद यादव, राम आसरे प्रजापति,मु न्ना यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button