बाराबंकी। रामनगर के ग्राम सैदनपुर स्थित आकांक्षा कोचिंग क्लासेज़ में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोचिंग के संरक्षक राधेश्याम यादव ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व समारोह में इस वर्ष की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया । जिसमें लंबी कूद, ऊची कूद , दौड़ प्रतियोगिता , कबड्डी , वालीबॉल , आदि प्रतियोगिता करायी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को शील्ड व मेडल से नवाज़ा गया
इनमें ऊँची कूद में प्रथम स्थान पाने वाले प्रशांत मिश्रा , द्वितीय स्थान पाने वाले मो सुहेल एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले राहुल व द्वितीय प्रशांत मिश्रा को पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।समारोह का संचालन रामआधार भारती ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आशीष कुमार ने किया मौक़े पर सर्वेश कुमार, मनीष संदीप , दीपचन्द्र ,अंकुल शिवम् आदि थे।