सूरतगंज बाराबंकी। प्राप्त विवरण के अनुसार लखनऊ बहराइच मार्ग के मध्य नगर पंचायत रामनगर में स्थित बुढ़वल गन्ना समिति में लगे कुछ पेड़ों की नीलामी बीते गुरुवार को हुई। जिससे इलाकाई गन्ना किसानों सहित गन्ना विभाग के प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है । उनका कहना है कि बगैर किसी निविदा और बैठक के समिति में लगे पेड़ों को नीलाम कर दिया गया है। जिनकी कीमत लाखों में थी। लिप्टिश आदि के लगे 14 पेड़ों को अपने चाहते लकड़ी के ठेकेदारों को महज 77 हजार रुपए में बेंच दिया गया। हालांकि समिति के सचिव विनोद यादव ने दूरभाष पर बताया कि जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार,ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी निरीक्षक दिलीप सिंह,लेखाकार आदि की उपस्थिति में वन विभाग के मानक से अधिक दामों में चार लकड़ी के ठेकेदारों के मध्य नीलामी की गई है जिसमे सबसे अधिक रुपए 77 हजार के देने वाले ठेकेदार को पेड़ नीलाम किए गए हैं।
हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर जब सचिव से समाचार पत्र में निविदा सूचना गजट होने का सवाल किया तो सचिव ने बताया कि नोटिस समिति के बाहर बोर्ड पर चश्पा कर दी गई थी। मामले में हकीकत क्या है यह जांच का विषय है। फिलहाल आक्रोशित किसानों का कहना है कि यदि किसी निष्पक्ष एजेंसी द्वारा उक्त मामले की जांच करवा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा। फिलहाल क्षेत्रीय किसानों में आक्रोश व्याप्त है अब देखना यह है कि मामले में कहां तक कार्रवाई होती है या मामला ठंडे बस्ते में जाता है।