दिल्ली में आप की महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने की योजना पर छिड़ा विवाद

दिल्ली में जहां एक तरफ चुनाव नजदीक है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. सीएम आतिशी की इस घोषणा पर अब विपक्ष निशाना साध रहा है. इस स्कीम को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने गुरुवार को आप की प्रस्तावित योजनाओं को लेकर दिल्ली एलजी से मुलाकात की.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, एलजी ने मेरी बात आराम से सुनी और कहा कि वह मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे. साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि एलजी ने मामले में सबूत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. संदीप दीक्षित ने एलजी से अपनी मुलाकात को लेकर कहा, पहली चीज हम ने एलजी से कहा कि आप पार्टी ने एक शगुफा छोड़ा है कि वो दिल्ली में 1000 रुपये की एक स्कीम है जिसमें लोगों को अभी हजार रुपये मिलेंगे, इसी के बाद जब वो चुनाव जीत कर आएंगे तो महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे.

संदीप दीक्षित ने AAP पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, कल जो दिल्ली सरकार का एक इश्तिहार आया उस ने इस बात को प्रूफ कर दिया कि ऐसी कोई स्कीम नहीं है. यानी दिल्ली की सीएम और अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से फरेब कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, किसी फरेबी स्कीम के अंदर अगर आप किसी का डाटा लें तो यह धोखाधड़ी का मामला बनता है.

कांग्रेस नेता ने कहा, जो स्कीम है ही नहीं उस पर आप फोर्म कैसे भरा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने पंजाब पुलिस के जासूस मेरे घर पर और नई दिल्ली क्षेत्र में राजनीतिक सूचना इकट्ठा करने के लिए भेजे गए हैं, जो पूरी तरीके से गलत है. साथ ही कोई भी गाड़ी जो दिल्ली में आती है उसकी तलाशी ली जाए जिससे किसी भी तरह का कैश चुनाव से पहले दिल्ली न आए.

इंडिया गठबंधन में होते हुए भी आप के खिलाफ बयान देने पर कांग्रेस ने कहा, अगर आप चोरी करेगी तो हम उनकी चोरी भी न पकड़े. उन्होंने कहा, कहीं गलती से आम आदमी पार्टी की सरकार आ गई तो वहीं हाल होगा जो उन राज्यों में होता है जहां सब कुछ चौपट हो गया, न विकास का काम होगा. लेकिन फिर वोट की सरकार चलेगी लेकिन काम की कोई सरकार नहीं चलेगी.

क्या है महिला सम्मान योजना पर विवाद?
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत सभी 18 वर्ष से ऊपर की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए गए हैं. इसी के बाद दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में सार्वजनिक नोटिस जारी कर आम आदमी पार्टी की महिलाओं को 2,100 रुपए और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की योजनाओं को लेकर लोगों को आगाह किया कि अस्तित्वहीन योजनाओं (Non-Existent) में पंजीकरण के नाम पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और कहा कि किसी भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल द्वारा इस तरह के फॉर्म भरवाना या जानकारी एकत्र किया जाना धोखाधड़ी है.

Related Articles

Back to top button