आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमाला श्रीवारी मंदिर के गेट पर फोटोशूट से हुआ विवाद

तिरुमाला श्रीवारी मंदिर के सामने फोटो शूट पर पाबंदी के बाद को लेकर विवाद हो गया मंदिर के गेट पर कारोबारी अपने साथ चार कैमरामैन लेकर आए यहां उन्होंने अपना फोटोशूट कराया कारोबारी की इस घटना को लेकर लोग आलोचना कर रहे हैं नवगठित टीटीडी बोर्ड ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि तिरुमाला श्रीवारी मंदिर एक आध्यात्मिक स्थान है मंदिर के आसपास फोटो शूट और राजनीतिक भाषण की अनुमति है नियम तोड़ने वालों के खिलाफ करवाई की जाएगी

कडप्पा जिले से कारोबारी वामसिधर रेड्डी दर्शन के लिए तिरुमाला श्रीवारी मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने पहले मंदिर के अंदर जाकर पूजा-पाठ और दर्शन किए मंदिर से बाहर आने के बाद वह गेट पर फोटो शूट कराने लगे उनके साथ चार कैमरामैन आए वह सभी उनके फोटो और वीडियो बनाने लगे इससे मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा कुछ श्रद्धालुओं ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वामसीधर रेड्डी ने दी मिनट में चले जाने की बात कही

बिना अनुमति किया फोटोशूट
फोटो शूट के दौरान काफी देर तक तिरुमाला श्रीवारी मंदिर के गेट पर अव्यस्था का आलम रहा वह बिना बोर्ड की अनुमति के वहां फोटो शूट करते रहे उनसे जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किए तो उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया कुछ देर तल फोटो शूट होने के बाद वह वहां से चले गए इसकी शिकायत पुलिस में किए जाने की तैयारी की जा रही है टीटीडी बोर्ड के नियमों के मुताबिक, वह मंदिर के परिसर के पास फोटोशूट नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने नियमों को तोड़ते हुए ऐसा किया

पहले भी हुआ विवाद
मामला जब टीटीडी बोर्ड के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच कराई है फोटोशूट के बारे में पूछताछ की जा रही है बीते दिनों भी तिरुमाला श्रीवारी मंदिर में फोटोशूट को लेकर विवाद हुआ था वाईएसआरसीपी एमएलसी दुव्वदा श्रीनिवास और दिववेला माधुरी तिरुमाला ने यहां फोटोशूट कराया, जिसकी आलोचना हुई थी जब विवाद बड़ा तो दोनों ने इससे इनकार किया

Related Articles

Back to top button