हमीरपुर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राहुल पांडेय को सौंपा।
विभिन्न दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि देश में चल रही केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होकर तानाशाही द्वारा निर्णय लेकर विपक्ष को दबाया जा रहा है। इंडिया गठबंधन के 142 सांसदों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित करके सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया। जिसके चलते जनमानस में आक्रोश फैल गया और पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से लिए गए इस निर्णय पर रोक लगाई जाए और भाजपा सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, पूर्व विधायक डा.अम्बेश कुमारी, माया बाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह, रामस्वरूप, मुन्नीलाल निषाद, युगांक मिश्रा, विवेक यादव, हसन खान गोलू समेत तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस कमेटी द्वारा भी जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। इसके विरोध में गांधी पार्क कांग्रेस कमेटी के लोग इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, मैयादीन साहू, रचना वर्मा, सुरेश राजपूत, नीलम निषाद, नीरज प्रजापति, ताराचंद साहू, कासिम खान, बालजी पांडेय, दिनेश सिंह, संजयवीर सिंह, रामदत्त पाठक, देवेंद्र मोहन चौबे शामिल रहे।