कोठी। नहरों में समय पानी पहंुचे, सफाईकर्मी गांव जाए व जल जीवन मिशत योजना तहत गांव में खोदी सड़कें बनाई जाए समेत दस सूत्री मांगों के सर्मथन में भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी बुधवार सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए सिद्धौर ब्लाक गेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। फिर मांगों से समर्थित ज्ञापन बीडीओ सिद्धौर को सौंपा है।
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह प्रधान प्रधिनिधि व भाकियू अराजनैतिक जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेतृत्व में दर्जनों किसान बुधवार सुबह सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एकत्र हुए। उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की 70 प्रतिशत भूमि नहर सिंचित है। लेकिन अबकी बार समय पानी नहीं पहुंचा। किसानों का समस्या है। वही क्षेत्र के 96 पंचायत के अधिकाश: में आंगबाडी केंद्र, पंचायत भवन व उपस्वास्थ केंद्रों ताला बंद रहते है। यहां तैनात कर्मी घरों से हाजिरी लगा रहें। यह व्यवस्था बंद हो। केद्रों का निरीक्षण किया जाए, इन्हें खुलवाकर लोगों लाभ दिलाया जाए, ब्लाक में जमे सफाईकर्मी गांव पहुंचे, आगंनबाड़ी केद्रों पर भोजन बने, राजस्वकर्मियों की लापरवाही से खतौनी में अंश निर्धारण त्रुटियों का दूर किया जाए। इसी साथ नहरों पटी नालियों की सफाई कराकर कुलबा तक पानी पहुंचाया जाए व 18 घंटा विद्युत आपूर्ति समेत मांगों पर चर्चा हुई। किसान यहां पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए ब्लाक मुख्यालय गेट पहुंचे। यहां भी घंटों प्रदर्शन किया। फिर मांगों से समर्थित ज्ञापन बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह को सौंपा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष शिवबरन रावत, रणजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, अभिषेक वर्मा, राहुल यादव, वीरेंद्र कुमार वर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, राम सूरत वर्मा सहित आदि लोगों मौजूद थे।