मूलभूत सुविधाओं पर विचार विमर्श, विकास कार्यों पर जोर

नगर पालिका परिषद कार्यालय खैराबाद में चाय पर चर्चा

सीतापुर- नगर पालिका खैराबाद प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के संचालन चाय पर सभासदों के साथ चर्चा हुई।इस दौरान चर्चा में जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसलो पर चर्चा की गई।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा सभासदों से कहा है आप सभी अपने अपने वार्डो की समस्याओं व विकास कार्यो से अवगत करवाये जो कार्य अभी बाकी है उनकी कार्य योजना प्रसासन को भेजेंगे व खैराबाद का चहुंमुखी विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पालिका द्वारा लगातार विकास कराने और स्वच्छता पर फोकस किया जा रहा है। वहीं, जनता की परेशानियों को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।

खैराबाद नगर क्षेत्र में सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य को नगर पालिका की सभागार में एक अनौपचारिक बैठक निकाय बोर्ड के सभासद गण एवं उनके प्रतिनिधियों व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ आयोजित किया गया जिसमें विकास एवं सेवाओं को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में सम्यक विचार किये गये एवं सुझाव प्राप्त किये गये। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा नगर के लोंगो को आश्वत किया गया है कि नगर के चतुर्दिक विकास हेतु निकाय बोर्ड के साथ हम सभी लोग दृढ़ संकल्पित है। बैठेक में सभा विष्णु कुमार, हबीब, श्रीमती मुन्नी, युसुफ खाॅ, सभासद उमेश जायसवाल , श्रीमती शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो0 नसीम खाॅ, मो0 जावेद, सऊद अहमद, साबिर अली, हसीन अहमद, कविता दिलीप जोशी,रिजवान सबेनाज, मुन्नी गढ़ी दरवाजा प्रभु, कविता दिलीप जोशी, राशिद निशा अलाउद्दीन,शाहरून्निसा रफी,नासर बानो सगीर अहमद,मेहरुन्निसा सफीउद्दीन,रोशन जहां चुना उर्फ फारूक व प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, मनोज राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button