विवाहिता से गैंगरेप, शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

बाराबंकी। थाना देवा अंतर्गत एक गांव निवासी विवाहिता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह एक अनुसूचित जाति की महिला है। जोकि बीती 24 तारीख की शाम 8 बजे पति से विवाद हो जाने के बाद मायके जाने के लिए गांव के बाहर सड़क पर खड़ी थी। इस बीच काफी समय बीत जाने के बाद बिशनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की कार वहां पहुंची। जिस पर चार लोग सवार थे। उन्होंने जबरदस्ती विवाहिता को अपनी कार में बैठा लिया और गांव के बाहर टावर के पास एक मकान में लेकर गए। जहां उन्होंने बारी-बारी कर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जिसपर विवाहिता ने शोर मचाना शुरू किया।तो आरोपी अभियुक्तों ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा भर दिया और आरोप है कि देर रात तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। इस बीच विवाहिता को अचानक से अपना मोबाइल मिल जाता है और उसने अपनी आप बीती फोन से परिजनों को बताई । इसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर विवाहिता सहित एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से अन्य तीन आरोपी फरार हो गए। साथ ही विवाहिता का आरोप है कि थाना देवा को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया गया है। लेकिन वह विवाहिता से सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है। जबकि विवाहिता ने सभी आरोपी मुग़ले-आज़म उर्फ रियाज, भूरे, शब्बू व इस्लामुद्दीन की शिनाख्त कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button