जम्मू। जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। 16 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया देखने पहुंचे हैं। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया समेत 16 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। यह पहली बार है कि विदेश मंत्रालय ने एक दशक के बाद हो रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के बीच विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित किया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव देखने आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने ओमपोरा (बडगाम) में मतदान केंद्रों का दौरा किया, इसके बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग में गए। एसपी कॉलेज में, प्रतिनिधियों को एक विशेषगुलाबी मतदान केंद्र का दौरा करने का मौका मिला, जिसका प्रबंधन पूरी तरहसे महिलाओं द्वारा किया जाता है। इस केंद्र को देख कर तमाम राजनयिक बेहद खुश नजरआये।
उन्होंने कहा की वह ऐसा पहली बार देख रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मतदान का निरीक्षण करना और यह देखना है कि लोकतंत्र जमीन पर कैसे काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर की उनकी पहली यात्रा नहीं है, लेकिन हाँ, यहाँ चुनाव देखने के लिए पहली यात्रा है। सिंगापुर में मतदान की तुलना में यहाँ बहुत ज्यादा उत्सवी माहौल है।