दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम जरूरी:नजीब जंग

मसौली, बाराबंकी। रविवार को रफी अहमद किदवाई ट्रस्ट के सहयोग से 2 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज की बुनियाद दिल्ली प्रान्त के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग एवं ट्रस्ट चेयरमैन अम्मार रिज़वी ने डिग्री कालेज की बुनियाद रखकर क्षेत्रवासियों को उच्च शिक्षा की सौगात दी।रफी मेमोरियल डिग्री कालेज के बुनियादी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि दीनी तालीम के साथ- साथ दुनियावी तालीम बहुत जरूरी है लोगों में गलतफहमी है कि मदरसों मे पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा नही होती है। जबकि हकीकत यह है कि मदरसों मे आठवीं जमात मे पढ़ने वाले बच्चे जब आगे की शिक्षा में जाते है तो उनमे अलग की प्रतिभा होती है।

उपराज्यपाल ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुशल शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी होती है इमारत चाहे जैसी भी बनवा लो यदि प्रतिभावान शिक्षक नही है तो वह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल काम है। उन्होंने ट्रस्ट के जिम्मेदार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी फैज किदवाई से कहा कि कर्नाटक , बैंगलोर में तमाम ऐसे लोग है जो टीचरों को प्रतिभावान बनाने की ट्रेनिंग देते है। आप अपने स्कूल के शिक्षकों को वहाँ भेजे जिससे यह डिग्री कालेज प्रतिभावन टीचरों के लिए भी जाना जाय बच्चों को यदि अच्छा शिक्षक मिल जाय तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान हो जायेगा।

रफी अहमद किदवाई ट्रस्ट के चेयरमैन अम्मार रिज़वी ने कहा कि आप सभी लोग शिक्षा के महत्व से भली भांति परिचित हैं। शिक्षा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए रास्तों का निर्माण करती है। बेहतर शिक्षा एक सुसंस्कृत समाज निर्मित करती है। सभ्य समाज एक शिक्षित वर्ग से बनता है। हर माता -पिता की पहली जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके। बच्चे शिक्षित होंगे तो उसके साथ परिवार और समाज शिक्षित होगा और देश का विकास संभव होगा। क्षेत्र के लोगों की इसी सोच से आगे बढ़ते हुए मसौली क्षेत्र शिक्षा का हब बन रहा है। बेटियों के लिए क्षेत्र के लोगों की महिला कॉलेज की मांग पूरी हो गई है। जिसका लाभ क्षेत्र की बेटियों को मिलेगा।

ट्रस्ट के सदस्य एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी फैज किदवाई ने रफी मेमोरियल स्कूल पर चर्चा करते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले स्कूल मे नर्सरी की कक्षाए चलती थी जो बंद हो गयी थी वह बीते वर्षो से पुनः चालू हो गई है तथा स्कूल में ओपन कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं ।जिसमे वह लोग शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकते है जिन लोगो ने किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ दी हो।उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर मे कंप्यूटर सेंटर का शुभारम्भ किया गया है जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं के आलावा अन्य लोग भी कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने रफी अहमद किदवाई स्मारक स्थल पर ऑटोडोरियम एवं म्यूजियम बनवाने की घोषणा की जिसमें रफी अहमद किदवाई से संबंधित सभी चीजों का संग्रह होगा।

कार्यक्रम से पहले कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया।वरिष्ठ पत्रकार हश्मतउल्ला खान के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई,पूर्व एमएलसी राजेश यादव, इमरान किदवाई, हुमायु नईम खान, मो. सबाह सहित अन्य लोग मे लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button