जीवन पथ दिव्यांग विद्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने बच्चों के मध्य बैठकर उनका संगीत सुना एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

तिलोई अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने शनिवार को तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत ग्राम फूला पहुंचकर मातृ स्मृति सेवा संस्थान द्वारा संचालित जीवन पथ दिव्यांग विद्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र (ब्लाइंड सेक्शन) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा की तथा उपस्थित बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई, रहने-खाने सहित उनकी पूरी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा जिलाधिकारी को अपनी पूरी दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर बच्चों द्वारा खेलने के मैदान की व्यवस्था के साथ ही खेल किट की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तिलोई को निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण गहनता से निरीक्षण किया बच्चों के शयनकक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया एवं छिटपुट कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश तहसीलदार तिलोई को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दृष्टिबाधित बच्चों के मध्य बैठकर उनका संगीत सुना, बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया गया जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में मच्छरों की समस्या भी बताई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तिलोई को एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग आदि कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर बच्चे बहुत ही प्रसन्न थे।

Related Articles

Back to top button