रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल और एसएसपी किश्तवाड़ ने ओहली-कुंटवाड़ा गांव का किया दौरा

किश्तवाड़। रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल और एसएसपी किश्तवाड़ ने शनिवार को ओहली-कुंटवाड़ा गांव का दौरा किया जहां जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी।

दौरे के दौरान डीआईजी ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। इस घटना के बाद किसी और दुर्घटना को रोकने के लिए उनके आवासों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकवादियों द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आतंकियों ने किश्तवाड़ में ग्राम सुरक्षा समीति (वीडीजी) के दो सदस्यों की हत्या कर दी थी।। मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। वे जंगल में अपने मवेशी चराने गए थे।

Related Articles

Back to top button