नगर आयुक्त के निर्देशन में डीजल चोरी की वारदात का खुलासा

लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देशन में एक डीजल चोरी की वारदात से भी हुआ पर्दा फाश, प्राप्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में टीम भेजी नगर आयुक्त महोदय खुद भी मौके पर पहुंचे कोतवाली गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज की जा रही कार्यवाही सम्बंधित कार्यदाई संस्था ओजस्वी पर भी की जा रही कार्यवाही।

24 घण्टे में डीजल चोरी के दो अलग अलग मामलों के खुलासे कर नगर आयुक्त ने की बड़ी कार्यवाही

नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी को दिनांक 11.06.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि, गोमती नदी के किनारे भीकम पुर के पास नगर निगम का वाहन संख्या- UP32-DN-0258 (पानी के छिडकाव का टैंकर) खडा था जिसके चालक कार्यदायी संस्था से अजय आबद्ध हैं, और उनके द्वारा उक्त वाहन चलाया जाता है और वे डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर अपर नगर आयुक्त को भेजकर पर्दाफाश कर लगभग 197 ली0 डीजल, पाईप 06 अद्द एवं 01 अद्द स्टील फैनेल बरामत किया गया। साथ ही आरोपित चालक पर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए।

उसी क्रम में नगर आयुक्त महोदय को आज दिनाँक 12.06.2024 बुधवार को इसी प्रकार के एक अन्य कृत्य की सूचना प्राप्त हुई।जिसके बाद उन्होंने अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव को मौके पर जाकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश जारी किए।जिसके बाद अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा आज अपराहन 02 बजे सहारा स्टेडियम, विपुल खण्ड ओवर ब्रिज के नीचे नगर निगम के वाहन संख्या up 33 pn 0854 के चालक राजेन्द्र कुमार जोकि कार्यदायी संस्था ओजस्वी से आबद्ध हैं एवं एक प्राइवेट वाहन up32 bk 6000 के चालक राजू को डीजल की खरीद फरोख्त करते हुए पाया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने तत्काल मौके से तेल खरीद करने में शामिल इनोवा गाड़ी पकड़ ली जिम्मेदार अफसरों द्वारा मौके पर वारदात का खुलासा करते हुए नगर निगम वाहन के चालक राजेन्द्र को पकड़ लिया, जबकि तेल चोरी में शामिल प्राइवेट वाहन इनोवा का चालक राजू मौके से फरार हो निकला।इसी के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा मौके से लगभग 10 डिब्बे डीजल(लगभग 100 लीटर डीजल), पाइप व अन्य सामान सहित निजी वाहन इनोवा बरामद की गई।साथ ही संबंधित थाने में उक्त आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। Fir दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में मौके पर चीफ इंजीनियर मनोज प्रभात, सहायक अभियंता ईशान ,पंकज अवस्थी उच्चाधिकारियों के साथ ही जोनल अधिकारी ज़ोन 04, मुख्य अभियंता तथा ईटीएफ टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button