उत्तराखंड निकाय चुनाव में BJP का दबदबा, 10 नगर निगम में जीत हासिल की

उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना दबदबा कायम रखा. उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिसमें 65.4 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. शनिवार को जारी हुए नतीजों से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ. छह नगर निगम पर BJP का कब्जा, एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता.

मतगणना में धांधली का आरोप
मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने रात करीब 10 बजे मतणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में नारेबाजी भी शुरू कर दी
सर्टिफिकेट लेने पहुंचे नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल

एक लाख से भी अधिक मतों से सौरभ ने दर्ज की जीत
देहरादून नगर निगम के चुनाव में सौरभ थपलियाल को कुल 241778 वोट मिले जबकि दूसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल 136483 मत ले पाए.

Related Articles

Back to top button