खड़ंजा निर्माण में धांधली,ग्राम प्रधान ने साधी चुप्पी…

लखीमपुर/बेहजम खीरी-शासन प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी ग्रामीण विकास कार्यों में धांधली रूकने का नाम नहीं ले रही है।बताते चलें विकास खंड मुख्यालय व ग्राम पंचायत बेहजम गांव में ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन देवी द्वारा अपने पति पूर्व प्रधान शिवबालक की देखरेख में राजेश सिंह के मकान से गुड्डी के घर तक कराए जा रहे खड़ंजा मार्ग निर्माण में मानकों को ताख पर रखकर जमकर धांधली करते हुए सरकारी धन का खुलेआम दुरूपयोग कर शासन की नीति का मखौल उड़ाया जा रहा है।ब्लाकस्तरीय अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहे इस जनहित के कार्य में की जा रही लीपापोती देश के प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प के उपहास का सबसे बढिया उदाहरण नहीं हो सकता है।ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों में यदि इस खड़जे की भांति ही गड़बड़ घोटाला होता रहा तो शायद प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का संकल्प सपना बनकर ही रह जायेगा।जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ेगा।ग्राम पंचायत बेहजम ब्लाक मुख्यालय भी होने के कारण यहां होने वाले विकास कार्य पंचायत सेक्रेटरी से लेकर एडीओ बीडीओ सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी में रहते हैं।यहां होने वाले कार्याें की झलक से पूरे क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के काम का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।इस मामले में सबसे मजेदार बात यह है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने फायदे के लिए कराए जा रहे इस खड़जा निर्माण से गंाववासियों को सुविधा से ज्यादा असुविधा की आशंका प्रबल हो गई है।कम काम में अधिक लाभ कमाने के लिए बनाए जा रहे इस खड़ंजा मार्ग में घटिया ईंट की बात न की जाय तो भी मानकों से कम ईंट लगने से खड़जा उखडने पर इस रास्ते पर वाहनों के बजाय पैदल साइकिल से भी निकलने पर चोट लगने का खतरा बना रहेगा।इस संबन्ध में जानकारी करने पर खडे़ होकर खड़जा लगवा रहे ग्राम प्रधानपति शिवबालक ने कोई जवाब भी देना उचित नहीं समझा।वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप भार्गव ने बताया ईंट तो खराब नहीं है।मिट्टी पड़ने के बाद सब ढक जायेगा।अभी भुगतान भी नहीं हुआ है।जेई द्वारा प्रमाणित कर मोहर लगाने के बाद ही भुगतान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button