जेएनसीयू में दीक्षोत्सव की धूम

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में विवि परिसर के विभिन्न विभागों द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा छात्रों के लिए परियोजना कार्य की महत्ता विषय पर डाॅ. विश्वनाथ कुमार, बलदेव पीजी कालेज, बड़ागाँव, वाराणसी द्वारा व्याख्यान दिया गया।

हिन्दी विभाग द्वारा चंद्रगुप्त नाटक में राष्ट्रीयता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके वक्ता प्रो जैनेंद्र पाण्डेय, टीडी कालेज, बलिया रहे। समाजशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा एवं समाजशास्त्र विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रो रविप्रकाश पाण्डेय, काशी विद्यापीठ रहे। अंग्रेजी विभाग द्वारा इकोक्रिटिसिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके वक्ता प्रो. राम शर्मा, प्राचार्य, श्री सुदृष्टि बाबा कालेज रहे। गृह विज्ञान विभाग द्वारा बाल कुपोषण में उचित भोजन का महत्त्व विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी वक्ता डाॅ. सुमन सिंह, इग्नू, दिल्ली रहीं।

भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा नैनोटेक्नोलोजी विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन कराया गया, जिसके वक्ता प्रो प्रेम प्रकाश सिंह, यूइंग कृश्चियन कालेज, प्रयागराज रहे। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा गुटनिरपेक्ष आंदोलन की प्रासंगिकता और भारत विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसकी वक्ता प्रो. अलका रानी गुप्ता, यू पी कालेज, वाराणसी रही। भूगोल विभाग द्वारा भूकंप : कारण, प्रभाव और उपाय विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके वक्ता डाॅ. शिवाकांत दुबे, त्रिभुवन विवि, नेपाल रहे। कामर्स विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके वक्ता डाॅ. सत्यप्रकाश, गुरु घासीदास विवि बिलासपुर रहे। इसके अलावा अन्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है l इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर सरिता पाण्डेय तथा निदेशक शैक्षणिक डा पुष्पा मिश्रा की देख -रेख मे विभागों के प्राध्यापक़ो द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button