फतेहपुर बाराबंकी। ब्लॉक क्षेत्र के नंदना खुर्द स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं एवं बच्चों को घुनी दाल के पैकेट का वितरण किया जा रहा था। जिस पर ग्रामीण भड़क गए और जांच कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
मामला ब्लॉक क्षेत्र के नंदना खुर्द व मसूदपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का है। जहां पर ग्रामीणों का कहना है। इस बार दोनो गांवों के प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी संगीता देवी पत्नी राजेश कुमार द्वारा घुनी चने की दाल का पैकेट का वितरण किया गया है। उसमें पूरी दाल खराब होने के साथ यह दाल खाने योग्य नहीं है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश विश्वकर्मा को दी। जिस पर एसडीएम ने सीडीपीओ अंजना सिंह को निर्देश देते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच करने की बात कही। मौके पर पहुंची सीडीपीओ ने बताया, जांच में करीब 25 लाभार्थियों को बुलाया गया था आवंटन के समय मौजूद कर्मचारियों की लापरवाही सामने निकल कर आई है बंद पैकेट दाल का वितरण किया गया था। इसकी जानकारी होने पर कुछ पैकेट खराब थे जिनको वापस लिया गया है। और सभी आंगनवाड़ी धात्रियों को निर्देशित किया गया है पुष्टाहार से सम्बंधित सभी सामग्री वितरण से पूर्व समुचित जांच करने के पश्चात पात्र को वितरित करें।