फ्लैट बेचने के नाम पर क्टर समीर कोचर और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पति वरुण बंगेरा के साथ हुई धोखाधड़ी

नई दिल्ली। देशभर में धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। 10 से में 8 लोग हर रोज किसी ने किसी धोखाधड़ी के मामले का शिकार होता है।

अब ऐसा ही कुछ जाने-माने एक फेमस कपल और एक एक्टर के साथ हुआ है। एक्टर समीर कोचर और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के पति वरुण बंगेरा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में समीर और वरुण को कई करोड़ का नुकसान हुआ है।

फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी हुई
करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा और समीर कोचर ने एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट फर्म के मालिक और इसे चलाने वाले दंपति के खिलाफ 1.3 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। मामले में दंपति के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने बांद्रा में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की है।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने कहा, आरोपी प्रोनीत प्रेम नाथ और उनकी पत्नी अमीषा पर साल 2022 में बांद्रा में अपने एक फ्लैट बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता के परिवार से 1.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। मुंबई की अंधेरी पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या था पूरा मामला
कोचर और करिश्मा तन्ना के पति वरुण बंगेरा ने साल 2020 में अपनी शादी के बाद प्रोनीत नाथ और उनकी पत्नी अमीषा से बांद्रा पश्चिम के पाली इलाके में दो फ्लैट खरीदने का फैसला किया था, जिसके लिए समीर कोचर ने एक करोड़ 95 लाख रुपये और वरुण बंगेरा ने 90 लाख रुपए भी दे दिए थे।

वहीं इस साल जून में आरोपियों ने कहा कि वे फ्लैट नहीं बेचना चाहते, लेकिन पता चला कि ये फ्लैट पहले ही बिक चुका है।

Related Articles

Back to top button